कविता/अलवर!! महिला दिवस के अवसर पर तेजस्वी महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिती की तरफ से सभी महिलाओं को माेमेनटाे व माला पहनाकर सम्मानित किया गया हर महिला अपने आप मे महान हाेती हैं हर मुश्किलाे का सामना अकेले ही कर लेती है हम हर उस महिला काे सलूट करते हैं जाे अपने आप में ऐक मिसाल है ऐसी ही ऐक महिला सगिंता नीमवाल जाे पति से अलग रहकर अपने बच्चे का लालन पोषण कर रही हैं जाे जिला सहकारी बैंक नीमच मे कार्यरत हाेते हुऐ ऐल. ऐल. बी. और ऐल. ऐल. ऐम की डिग्री हासिल की हुई हैं और पेसे से वकिल भी है जाे महिलाओं के हक के लिए हमेशा लडने के लिए तैयार रहती हैं आज हमे इन्हे सम्मानित करके गर्व महसूस हुवा समिती इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।