दिलीप वर्मा/बड़वाह!! निमाड़ क्षेत्र में चिकित्सा में बेहतर सेवा देने वाली कुटुम्बकम नर्मदा वसुधैव फाउंडेशन द्वारा संचालित गुर्जरश्री हॉस्पिटल सनावद द्वारा शनिवार को एक ओर मिसाल पेश कि गई।शनिवार को स्थानीय सिविल हॉस्पिटल सनावद में गुर्जरश्री हॉस्पिटल के संचालक जितेन्द्र पटेल एवं धरम पटेल द्वारा शासकीय अस्पताल में उपचारार्थ आने वाले असहाय मरीजों के उपचार के लिए 51 हजार रूपए कि राशि का चेक हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.हंसा पाटीदार को सौंपा। इस राशि से रोगी कल्याण समिति द्वारा उपचार करवाया जाएगा। इस दौरान रोकस के आशीष चौधरी, प्रभात उपाध्याय, डॉ.पुर्वेसराज सिसोदिया, रामचरण कुशवाह, कमल बिरला, नरेंद्र राठौर सहित पुना मंडलोई, गोवर्धन मुकाती, हरिराम शाह सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद था| को ओर बेहतर करने के साथ शासकीय अस्पताल में आने वाले पीड़ित मरीजो को राशि के अभाव में ईलाज कि सुविधा जिन मरीजो को नही मिल पाते है उनके लिए निमाड़ क्षेत्र के उभरते गुर्जर हॉस्पिटल सनावद के संचालक जितेंद्र पटेल एवम धरम पटेल के द्वारा 51000 हजार रुपए का चेक रोगी कल्याण सेवा समिति सनावद (सिविल हॉस्पिटल सनावद) को अनुदान के रूप में दिया सौपा गया|जिससे की वहा पर जरूरत मंद मरीजों को का सामना न करना पड़े। अत: नगर के सम्माननीय बंधु ओर रोगी कल्याण समिति के पद अधिकारियों से निवेदन है की आज शाम 4 बजे सिविल हॉस्पिटल सनावद में पधारकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।