पवन कहार/पिसांगन!! दूसरा दशक परियोजना पीसांगन में दो दिवसीय युवा सम्मेलन का आगाज़ हुआ जिसमें पीसांगन ब्लॉक के 27 ग्राम पंचायतों के युवा मंच के 259 सदस्यों ने भाग लिया। इस युवा सम्मेलन में युवा मंच की किशोर किशोरियों ने अपने गांवो में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान प्रवासी व्यक्तियों को गांव में आने पर चिन्हित करते हुए होम आइसोलेट में मदद करना, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करना, मास्क वितरण करना, किशोरियों को पोषण सामग्री व सेनेटरी पेड वितरण करना, गर्भवती व धात्री महिलाओं के पोषण सामग्री को लेकर अपने अनुभव साझा किए। इसके अलावा स्वच्छ्ता एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला अधिकारों, कानूनों, वित्तीय साक्षरता, आत्मरक्षा, स्कूलों में सेनेटरी पैड बैंक, मास्क बैंक, सेनेटाइजेशन को लेकर अपने गांवो में किये गए कार्यो के बारे में अपने अनुभव बताये। साथ ही अपनी चुनौतियों और समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। इस सम्मेलन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। यह युवा मंच के सदस्य कल मनाये जाने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस में शामिल होंगे जहां यह राजकीय अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान दिनेश कुमार नायक, सरपंच साहिबा मंजू देवी, उपसरपंच बद्रीप्रसाद साहू, समाज सेवी बाबू खां बेहलीम, नेमीचंद गुजराती, भटसुरी सरपंच बलदेव गुर्जर एवं अशोक शर्मा की उपस्थिति रही।