नन्दलाल तुरी/झारखंड!! पाकुड़ जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार एंव अन्य फ्रंटलाइन वर्करों ने दूसरा टीका लिया। वैक्सीनेशन के उपरांत बीडीओ को अस्पताल परिसर में बने ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया। टीकाकरण के बाद बीडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से कोविड वैक्सिनेशन के लिए उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद मुझे आधे घंटे के लिए आब्जर्वेशन रूम में रखा गया है। मैं स्वस्थ हूँ और मुझे किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। 28 दिन पूर्ण होने के बाद मैं आज वैक्सिनेशन का दूसरा डोज लेने के बाद गर्व महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने जिलेवासियों से अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लेने की अपील की। टीकाकरण के पूर्व निबंधित व्यक्तियों का थर्मल स्कैनर से तापमान की जाँच की गई। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई रखने के साथ-साथ वैक्सीनेशन स्थल पर मास्क व सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखी गई है।
आज टीकाकरण केंद्र में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं अपने पहले डोज के टीकाकरण के लिए निबंधन के साथ जाँच करवा रही थीं। वहीं दूसरी ओर पूर्व में पहली डोज लिए हुए व्यक्ति भी 28 दिन पूर्ण होने पर दूसरा डोज का वैक्सिन लेने के लिए उपस्थित थे। बीडीओ ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं एवं अन्य लोगों को भी निर्भीक होकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।