अमन वर्मा/खरगोन!! रुपए के लेनदेन में एक व्यक्ति के अपहरण की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है। एक व्यक्ति फरार हो गया। वहीं आरोपियों का कहना है मजदूर लाने के दिए रुपए लेकर संबंधित युवक भाग गया था। इसलिए पूछताछ करने ले जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार 4 लोगों ने बुधवार को ग्राम शिवना में राकेश जायसवाल की दुकान के पास से अनिल पिता फूलसिंह पारवे निवासी बड़ा बोरगांव को वैन में बैठाया और साथ ले गए। अनिल के साडू भाई दिलीप पिता करमसिंह गवले निवासी निमसेठी ने घटनाक्रम देखा और थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। बिस्टान में वैन AMP09डब्ल्यूएफ-3946 सहित आरोपी महेश पिता भीमा जाधव अनकवाड़ी, जितेंद्र पिता जगदीश चंदावड़, आशीष पिता राकेश शारदे बिस्टान व दरबार पिता ध्यानसिंह कनासे को पकड़ा गया। एक आरोपी फरार हाे गया। थाना प्रभारी रॉबर्ट गिरवाल ने बताया अनिल पिता फूलसिंह ने अनकवाड़ी के महेश जाधव से रुपए लिए और लौटाए नहीं। आरोपियों ने भी पूछताछ में बताया अनिल मजदूर लाने के लिए दिए रुपए लेकर फरार हो गया। मजदूर भी उपलब्ध नहीं करवाए। इसलिए पूछताछ के लिए उसे बिस्टान ले जा रहे थे।