दीपक अग्रवाल/मध्य प्रदेश!! भारतीय किसान संघ तहसील साईखेडा जिला नरसिंहपुर जिसमें भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री राकेश खेमरिया जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह लोधी तहसील अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा तहसील मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत युवा वाहिनी जिला संयोजक नितिन तिवारी साईं खेड़ा नगर अध्यक्ष माखन अग्रवाल ग्राम इकाई तुमड़ा से मुन्नीलाल राजपूत ग्राम इकाई अध्यक्ष कमलेश राजपूत का ग्राम इकाई मंत्री राजेश पटेल ग्राम का उपाध्यक्ष स्वदेश त्रिवेदी प्रभात राजपूत विनोद बसेड़िया जशमन पटेल ओंकार से पीपर वाले गोविंद पड़ोसी आदि अनेकों कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति प्रगतिशील एवं वरिष्ठ संयुक्त परिवार कृषक परिवार का किया गया सम्मान राष्ट्र ऋषि तत्व पर ठेंगड़ी के जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश एवं 4 मार्च 1979 को स्थापित भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम इकाई में की गई अनेकों कार्यकर्ताओं का सम्मान और कार्यकारिणी का गठन।