ताहा जलीस खान/इलाहाबाद!! अस्पतालों में एक छोटी सी बच्ची को खुली आंतों के साथ छोड़ दिया गया मां-बाप दर-दर भटक रहे हैं पैसे से मजबूर हैं आखिर कैसे मिलेगा इन्हें इंसाफ आज जरूरत है आम जनता को आवाज उठाने की साथ ही प्रयागराज प्रशासन और CMO प्रयागराज इसका संज्ञान लें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर नकेल कसें।
प्रयागराज, करेली थानांतर्गत, ग्राम करेहदा में खुशी मिश्रा नाम की 3 साल की बच्ची जिसको की पेट में एक नॉर्मल समस्या थी जिसके तहत परिजनों ने यूनाइटेड मेडिकेयर रावतपुर, थाना धूमनगंज में एडमिट कराया, यूनाइटेड मेडिकेयर हॉस्पिटल के अप्रशिक्षित डाक्टरों के द्वारा दो-दो बार बच्ची के पेट का ऑपरेशन कर परिजनों से 2,00,000रु. वसूलने के बाद और पैसों की डिमांड करते हुए 5,00,000रु. मांग की जाती रही चूंकि परिवार गरीब होने के नाते देने में असहाय था जिसके चलते यूनाइटेड हॉस्पिटल ने बच्ची के फटे हुए पेट के साथ जिसमें की बच्ची की आंखें चढ़ी हुई पूरी की पूरी दिखाई दे रही है। बच्ची को वापस करते हुए परिजनों से कहा कि जब तक 500000रु. यदि आप देंगे तो ही हम आगे इलाज कर पाएंगे, अन्यथा आप बच्ची को लेकर जाएं और बच्ची का किसी भी प्रकार से कोई भी टांका तक नहीं लगाया गया और फटे हुए पेट के साथ परिजनों को वापस कर दिया गया।