नन्दलाल तुरी/पाकुड़!! महेशपुर अंतर्गत शहरग्राम में कालाजार, मलेरिया व अन्य वेक्टर जनित बीमारियों का वाहक को मारने हेतु प्रचार-प्रसार के लिए रैली निकाला गया। कालाजार विलोपन हेतु प्रत्येक घर-घर छिड़काव का कार्य चल रहा है। शतप्रतिशत छिड़काव का कार्य पूरा करने हेतु अनुश्रवण एमपीडब्ल्यू भास्कर सरकार के पहल पर ग्रामीण जनता को रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त रैली में मुख्य रूप से शहर ग्राम मध्य विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं, छिड़काव दल के सदस्य, सहिया आदि उपस्थित थे।