पत्रकार रंजना पांडे!! संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर संत महासभा के द्वारा चंदन का तिलक, पगड़ी, साल माला पहनाकर मंगलाचरण एवं मंत्रोचार के साथ पुष्पगुच्छ प्रदान कर तथा फूलों की वर्षा कर संतो के द्वारा विकास सिंह का भव्य स्वागत किया गया तथा लड्डू मिठाई का भोग लगाकर सबको बांटकर खुशी प्रकट की गई। इस अवसर पर संतो द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष के स्वास्थ्य उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई। संवाददाता द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि विकास सिंह एक सादगी पसंद बहुत ही बेहतरीन इंसान है जो मानवतावादी एवं न्याय के प्रबल पक्षधर है।