संजय वर्मा/नवादा!! नवादा जिले के नारदीगंज के हिसुआ थानाक्षेत्र के बस्ती बिगहा में लुटेरों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर हिसुआ थाना व नारदीगंज थाना की पुलिस पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग छह की संख्या में अपराधी बैंक पहुंचे थे और हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने ग्राहकों के पैसे भी छीन लिए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है।