गगन कुमार/दिल्ली!! दिल्ली के नंदनगरी सी-ब्लॉक में कूड़ेदान से एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला है। संभवतः कोई रात के अंधेरे मे बच्चे को बोरे मे भर कर कूड़ेदान में फेंक गया होगा जो कि कूड़ा बीनते समय कूड़ा बीनने वालों को मिला देखते ही देखते इसकी सूचना आसपास के इलाके में फ़ेल गयी और लोगों भी भीड़ लग गयी। घटना कि सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।