ताहा जलीस खान/इलाहाबाद!! भदोही जनपद के वकील पांडेय और अमजद नामक शातिर अपराधी को एसटीएफ ने मार गिराया। वकील पर था 50 हजार का इनाम। माफिया मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी व दिलीप मिश्रा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर थे। दोनो बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे पर जनपद बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाडे निर्मम हत्या करके सनसनी फैला दी थी। ज्ञानपुर भदोही से वर्तमान विधायक विजय मिश्रा ने भी लेटर लिख कर गृहमंत्री से वकील उर्फ राजीव पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बता चुके थे।