संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ पश्चिमी से जिला परिषद की उम्मीदवार वीना देवी ने कई गांवों में किया दौरा। उन्होंने विजय नगर गांव में ग्रामीणों के बीच अपनी बातें रखते हुए कहा कि एक बार हमे मौका देने का काम करे मै आप लोगों के बीच हमेशा हूं और रहूंगी। ग्रामीणों ने महिला उमीदवार वीना देवी का स्वागत करते हुए। इस बार तन मन धन से वोट देने कि बात कही। उन्होने ग्रामीणों से मिलकर हालचाल जाना एवं तमाम क्षेत्रों के लोगे से जीत का आशीर्वाद लिया।