हर्षित मिश्रा/मुंबई!! डा. अनिल पटेल ने वसई विरार महानगर पालिका में कोरोना का पहला टीका लगवा कर अपने आस पास में रहने वाले लोगो को बताया की कोरॉना जैसे महामारी से बचाने के लिए दो गज की दूरी और मास्क है बनाए रखे और अपने समय पर टिका जरूर लगवाए। टिका से घबराए नहीं कोरोना से बचने के लिए सभी लोगो को निश्चित समय पर कोरोना टिका करड़ सेन्टर में जा कर टीका जरूर लगवाए और अफवाओं में ध्यान न दे।