सुप्रकाश बास्की/झारखंड!! जिला पाकुड के शिव तल्ला ग्राम के पास सड़क दुर्घटना में बाजो मंडल नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गई उस गांव के प्रधान एवं ग्रामीणों के अनुसार वह व्यक्ति सड़क पर कहीं जा रहा था उसी समय जेएच 16 ए 4510 नामक गाड़ी संख्या उसे धक्का मारते हुए भाग गई। शिव तला ग्राम के प्रधान राजा मरांडी के बयान के अनुसार एवं वहां उपस्थित ग्रामीण किशुन सहा एवं धर्मेंद्र शाह आदि उपस्थित थे।