जगदीश राजपुरोहित/जालोर!! गाँव जोडवाड़ा बाबा रामदेव मन्दिर में आज शिव शंकर गोसाला हेतु ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें गोसाला के विकास हेतु सर्व सहमति से कार्यकारणी बनाई गई जिसमें सर्व सहमति से निम्म व्यक्तियो को जिमेदारिया दी गई जिसमे अध्यक्ष पद नरेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, सचिव मंछाराम लोहार, कोसाध्यक्ष चावलाराम पुरोहित, सह सचिव वजाराम देवासी सहित जेपाराम सोधरी, खीमाराम प्रजापत, वचनाराम मेगवाल, किशोर गिरी, पोसाराम सरगरा, मानाराम देवासी, हीराराम सोधरी, हंसाराम सुथार, मनाराम जोगी, हीर सिंह रावणा राजपूत, रमेश भील, गटाराम गर्ग आदि सदस्य शामिल हुए।