शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! फरेन्दा मे अपर जिलाधिकारी कुँजविहारी व उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जयसवाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित की गई।जिसमें फरियादियों द्बारा विभिन्न विभागों के 106शिकायत आए। मौके पर10 शिकायतों का निस्तारण कर शेष 96 शिकायतों को निस्तारित करने के लिए विभिन्न विभागों को सौंप दिया गया। आये शिकायती मामले में भूमि, विजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास सहित अन्य मामले छाये रहे। आयोजित तहसीलस्तरीय तहसील व समाधान दिवस मे तहसीलदार मजिस्ट्रेट वाचस्पति सिंह अपर पुलिस अधिक्षक महराजगंज, पुलिस खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के तहसीलस्तरीय अधिकारी रहे।