सत्येंद्र सैन/मुजफ्फरनगर!! बच्चे देश का भविष्य है इसलिए उनकी प्रतिभा को सामने लाने के लिए अनेक संस्थाएं समय-समय पर कोई न कोई प्रतियोगिता कराती रहती है ऐसे ही गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी एक प्रतियोगिता श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में विज्ञान दिवस के अवसर पर कराई गई जिसमें लगभग 80 विद्यालयों के लगभग 1500 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें दो ग्रुप के प्रोजेक्ट देखने को मिले working model व non working model इसमें विद्यार्थियों ने रोबोट, डस्टबिंस, सैनिटाइजर, वाटर लेवल अलार्म व ड्रोन कैमरे जैसे अनेक मॉडल बनाए। दोनों ही ग्रुप के बच्चों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर व 5100-1100 रुपए तक का चेक दिया गया व जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार नहीं मिल पाए उनके लिए एक लकी ड्रा भी आयोजिन किया गया जिसमें 36 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे गए। ऐसे ही राजवंश विद्यालय से SRGC में प्रतिभा दिखाने गए विद्यार्थियों में अंकिता, आतिका, मुनिया, अंजना, निखिल सैनी व ईशब को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया व देखने को मिला कि लड़कों से भी आगे लड़कियों का स्थान रहा अनेक विद्यालयों से आए हुए विद्यार्थियों को उनके अध्यापक जैसे रसायन विज्ञान प्रवक्ता विनीत कुमार पाल, नेहा मैडम ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज ने सभी अध्यापकों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता बड़े ही मनोरंजन व अनुशासन के साथ संपन्न हुई।