जफरुद्दीन अंसारी/कुशीनगर!! मन्साछापर से धुसवा टोला के रास्ते पर खड़ंजा हो रहा है। खड़ंजा बिल्कुल खराब ईट से कराया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत गिरजेश यादव ने खराब ईट से कराया खड़ंजा। ईंट की गुणवत्ता इतनी खराब है कि वाहन गुजरते ही 4 हिस्सों में टूट जाती है। अभी तो लोडिंग गाड़ियां खड़ंजा से प्रवेश करेगी तो खड़ंजा 3 महीने में बिखर कर खत्म हो जाएगा। खड़ंजा की दूरी 150 मीटर है तथा चौडाई 3 मीटर है। शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी इस सड़क की सुध नहीं ले रहा है जबकि उक्त सड़क का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है। सरकार से पैसा आता है मगर इसकी पूर्ति सिर्फ कागज में दिखा दी जाती है।