राकेश शर्मा/कुशीनगर!! दिनांक 2/3/2021 को पडरौना बिजली घर पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन के तत्वाधान में खंडी अध्यक्ष राजेश दुबे की अगुवाई में सारे संविदा कर्मी धरने पर बैठ गए। कारण विद्युत संविदा कर्मियों का गत 2 माह से वेतन न मिलने के कारण संविदाकर्मी धरने पर बैठे हैं। जिला संरक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि अगर आज वेतन भुगतान नहीं हुआ तो दिनांक 4/3/2021 को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इसी क्रम में जिला संगठन मंत्री संजय दुबे ने कहा कि कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार और वेतन भुगतान की समस्या के लिए तत्पर तैयार रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला सचिव अनुज श्रीवास्तव ने कहा विद्युत संविदा कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और समय से वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंडी सचिव मुकेश सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में बिजली विभाग तय करेगी कि महीने में किस तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाएगा, जिसकी नियमावली बनाई जा सके। धरने पर निम्नवत संविदा कर्मी विजय दीक्षित कमलेश कुशवाहा दीपक श्रीवास्तव संजय कुशवाहा रंजन सिंह राजेश पांडे अनिल तिवारी राजेश कुशवाहा रामजी कुशवाहा राजू कुशवाहा किशन कुशवाहा सुभाष कुशवाहा अमरजीत कुशवाहा रमाकांत अमजद अनिल पाल आदि उपस्थित रहे।