स्नेहा महाराणा/कटक!! सुधार कार्य और गांधीजी के कटक आगमन की 100वीं बर्षगाठ के कार्यक्रम के लिए कटक सांसद भर्तृहरि महताब, जिला मजिस्ट्रेट भवानी शंकर चयनी, सीएमसी कमिश्नर अनन्या दास और वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ प्रेस चौक से नुआपड़ा क्षेत्र का दौरा किया। वहाँ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना के लिए स्थान और केंद्रीय विद्यालय-2 के विस्तार के लिए 7 एकड़ की जगह को जल्द से जल्द रेत फिलिंग के निर्देश दिये। इस दौरे के समय सदर उप-जिलाधिकारी, कार्यकारी इंजीनियर, सीएमसी, सीडीए और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिकारीयां उपस्थित थे।