राम हरी सिंह/अलीगढ़!! हिन्दू युवा वाहिनी लोधा अध्यक्ष आशू पंडित ने क्षेत्र में भृमण कर अलीगढ़ क्वार्सी स्थित के के हॉस्पिटल में हुई मारपीट की निंदा की है और कहा कि “के के हॉस्पिटल का लाइसेंस रदद्व होना चाहिए यह लोग दूर दराज से आये मरीजो के साथ गुंडागर्दी करते है और मनमानी फीस की मांग करते है”। आशू पंडित ने बताया की पीड़ित मरीज उनके क्षेत्र के हैं और में हर तरह से उनके साथ खड़ा हूँ जो जनप्रतिनिधि गरीब मरीजो के विरोध में हैं वह लोग याद रखें कि वक्त पर उन जनप्रतिनिधियों को उन्ही की भाषा मे जबाब दिया जाएगा और उनकी पूरी टीम क्वार्सी पुलिस व पीड़ित मरीजों के साथ खड़ी है कहा है कि में पूर्णरूप से क्वार्सी अलीगढ़ पुलिस छोटे लाल व उनके अन्य साथियों का समर्थन करता हूं जिन्होंने सच्चाई को दिखाते हुए लुटेरे के के हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मगर कुछ अराजक तत्वों की वजह से पुलिस पर बे बुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं आशू पंडित ने अलीगढ़ के समस्त संगठनों से क्वार्सी पुलिस व मरीजो के साथ खड़े होने का आवाहन किया है। और कहा कि अगर आज वह सच के साथ खड़े नही हुए तो कोई पुलिस वाला सच्चाई के लिए लड़ने का साहस नही कर पायेगा ऐसे हॉस्पिटल की आड़ में लुटेरे गरीबो पर अत्याचार करने लगेंगे अध्यक्ष आशू पंडित ने कहा कि अगर हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो जल्द ही जनपद में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।