नरेन्द्र लोधी/मध्यप्रदेश!! जिला शिवपुरी के तहसील पिछोर क्षेत्र के ग्राम पंचयात गजौरा में हनुमान मंदिर पर हुआ सुन्दरकाण्ड, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने लिया भाग। ग्राम पंचयात गजौरा के सरपंच अजब सिंह और ग्राम के हारमोनियम पर कैलाश बाबाजी, बबलू लोधी, बंटी लोधी, राजेन्द्र लोधी, संदीप लोधी, छोटा लोधी, कल्याण लोधी, अरविन्द्र लोधी, निहाल गुप्ता आदि शामिल रहे। जिससे हनुमान मंदिर पर धूम -धाम से मनाया गया सुंदरकांड झींका बजाने वाले रघुबीर लोधी। इस प्रकार हनुमान मंदिर पर हनुमान मंदिर को सुशोभित किया गया।