गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने डूमर मे संत रविदास जयंती का आयोजन किया जिसमे सर्व प्रथम संत रविदास का पूजन, आरती उपरांत कन्या पूजन कर बेटियो व बच्चो को वस्त्र, लेखन सामग्री वितरण कर वृद्धजनो, माताओ को कंबल व मच्छरदानी से सम्मानित किया। मुकेश बसेडिया ने संत रविदास के चरित्र व उपदेशो का वर्णन कर नशामुक्ति, शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्तिथ जनो को मास्क वितरण कर कोरोना संक्रमण बचाव व स्वच्छता का संदेश दिया उपरोक्त अवसर पर सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र व संत रविदास पंचवटी सेवा समिति के पदाधिकारी गणो का सम्मान वस्त्र प्रदान कर किया। उपरोक्त आयोजन मे वरिष्ठ नागरिक गणो के साथ बच्च, महिलाओ की गरिमामयी उपस्तिथि रही मंच संचालन प्रकाश दुबे तथा आभार गणेश, भूरा भाई ने किया। उपरोक्त जयंती समारोह पंचवटी स्थल मे विगत 8 वर्षों से सामाजिक समरसता व सदभाव से मनाया जाता है।