नवनीत शुक्ला/खीरी!! पसगवां ब्लाक की ढखौरा ग्राम पंचायत स्थित गौशाला में गौवंशीयों के कंकाल मिलने की खबर प्रकाशित होने के बाद नींद से जागे ब्लाक के अधिकारी। सहायक विकास अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे गौशाला। इस दौरान उन्हें एक गाय बीमार मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई। बतादें कि पसगवां ब्लाक की आदर्श ग्राम पंचायत ढखौरा में अस्थाई गौशाला में पिछले दिनों कई गौवंशीयों के कंकाल ग्रामीणों को पड़े मिले थे। जिसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। अखबार में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेने के बाद सहायक विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार सोमवार को गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। चर्चाएं हैं कि खबर प्रकाशित होने के सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में कंकालों को मौके से गायब करवा दिया गया। जिसके चलते निरीक्षण अधिकारी को मौके से कंकाल तो नहीं मिले लेकिन गौशाला में एक गाय गंभीर रूप से बीमार मिली। गाय बीमार होने की बात को लेकर सहायक विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप राठौर को जमकर लताड़ लगाई। निरीक्षण अधिकारी ने गौशाला में मिली खामियों को जल्द से जल्द सुधार करने की नसीहत भी ग्राम विकास अधिकारी को दी।