नितीश तिवारी/कन्नौज!! ब्लाक तालग्राम क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलक सराय के ग्राम पंचायत में कई ऐसे गांव हैं जिन गांव में गरीब लोगों को आवास नहीं मिला दर-दर भटक रहे गरीब लोग ऐसा ही तिलक सराय के ग्राम पंचायत तिलक सराय ही में एक ऐसा ही परिवार है जिसके पास रहने के लिए कच्चा मकान है उस परिवार ने जब अपने ग्राम विकास अधिकारी और अपने ग्राम प्रधान से कहा कि हमें भी आवास दिलवा दीजिए लेकिन ग्राम प्रधान ने उस गरीब परिवार की एक भी ना सुनी और कहा है कि हम तुम्हें अगली बार आवास दिलवा देंगे गरीब परिवार को आश्वासन ही दिला रहे ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी कैसे गुजर हो पाएगी सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ अपनों को दिया जा रहा है बाकी लोगों को ठेंगा के रूप में दिखाया जा रहा है पीड़ित परिवार कई बार उच्चाधिकारियों के चक्कर काट चुका है आवास के नाम पर धोखा दिया जा रहा है असहाय मजदूर गरीब परिवार घास फूस से बने झोपड़े में रहने को मजबूर है सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है ब्लाक अधिकारियों ग्राम प्रधान की लापरवाही देखी जा सकती है आवास को लेकर ग्राम प्रधान घुट्टी पिला रहे हैं अबकी बार प्रधान बनने पर तुम्हें आवाज दिला देंगे इस गरीब परिवार की जिसके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है बहुत ही गरीब परिवार है इस ग्राम पंचायत में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास रहने के लिए कोई भी पक्का मकान नहीं है और वह परिवार अपनी घास फूस की झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे हैं पीड़ित परिवार ने बताया हर मौसम में परेशानी हो रही है पक्की छत न होने से बरसात की रीत में जाग कर गुजर-बसर करते हैं।