सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर स्थान के एक गैस की दुकान में लगभग दो-तीन साल से देह व्यापार का धंधा चल रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि यहां बाबा नगरी सिंघेश्वर स्थान में बाहर बाहर के श्रद्धालु पूजा करने आते हैं और ना जाने मंदिर के बगल के आसपास में यह अश्लील धंधा चलाया जाता हैं सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि यहां पर बाहर बाहर की लड़कियां आती जाती रहती है सबसे बड़ी बात यह है मेन मार्केट में चल रहा यह धंधा पर ना तो प्रशासन की नजर है ना तो कोई बड़ा प्रभारी का यहां के अगल-बगल के जनता सभी इस धंधे से परेशान होकर शांत बैठे हुए हैं इस गोरखधंधे को देखकर साफ साफ पता चल जाता है कि कहीं ना कहीं पुलिस वालों की मिली जुली भगत से यह धंधा चल रहा है।