दीपक कुमार/वजीरगंज!! गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के तरवां के केदारनाथ खेल मैदान पर सर्वोदय क्रीड़ा परिषद तरवां द्वारा आयोजित तरवां प्रीमियर लीग क्रिकेट एवं फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच रविवार क़ो संस्कार इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट क्लब वजीरगंज एवं अनुज स्टार क्रिकेट क्लब गुलजार बाग क़ी टीम के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में गुलजार बाग क़ी टीम ने 6विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वजीरगंज क़ी टीम ने निर्धारित 16ओवर के मैच में 14.3ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में खेलते हुए गुलजार बाग क़ी टीम ने 12.2 ओवर में चार विकेट खोकर 99 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम के सन्नी यादव क़ो मैन ऑफ द मैच क़ा पुरस्कार दिया गया। दूसरी तरफ फुटबॉल मैच नौडिहा सुल्तानपुर एवं कोडरमा झारखंड के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में कोडरमा की टीम ने नौडिहा सुल्तानपुर क़ी टीम क़ो 3-1 गोल से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व टूर्नामेंट क़ा उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने ने क्रिकेट एवं फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह एवं अन्य अतिथियों ने क्रिकेट एवं फुटबॉल टीम के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों क़ो रनर एवं विनर ट्राफी देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के मौके पर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमी दर्शको क़ो संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा क़ि इस तरह के खेल के आयोजन से आपसी भाईचारे एवं ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों क़ा प्रतिभा क़ा विकास होता है।
इस मौके पर अतिथि डॉ पिंकी कुमारी, नागेंद्र यादव, रामाश्रय सिंह, मो शकूर, छोटन साव,श्वेता यादव, भोला यादव, चन्द्रिका राम, वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, अरुण कुमार महेश चंद्र घोष, आयोजक टीम के अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद उर्फ़ हप्पू यादव, अजीत कुमार, विक्की कुमार, संजीत कुमार, कमरूल होदा खान, रेफरी अजीत कुमार, श्यामदेव सदा, सुरेंद्र राजवंशी सहित सैकड़ों क़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक व ग्रामीण मौजूद थे।