सुशील कुमार आनंद/महाराजगंज!! उत्तर प्रदेश के जिला महाराजगंज थाना कोतवाली विकासखंड घुघुली के अंतर्गत ग्राम सभा गनेशपुर(तुलसीपुर) में मु.अ.स.549/19 धारा 419, 420 आईपीसी के तहत कोतवाली महाराजगंज से संबंधित अभियुक्त महमूद आलम पुत्र तबारक अली के विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश का अवहेलना में धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई चौकी इंचार्ज भिटौली माननीय जय नारायण यादव ने अपने दल बल के साथ की। मालूमात हो कि थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गणेशपुर(तुलसीपुर) निवासी महमूद आलम पुत्र तबारक अली के विरुद्ध विगत माह दरवाजे पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई थी। न्यायालय के निर्देश पर मु. अ.सं. 549/19 धारा 419, 420 आईपीसी के तहत महमूद आलम पुत्र तबारक अली वांछित था।