होली रंगों का त्योहार है रंगों से खेलिए, दुश्मनों से भी गले लगे और प्रेम से बोलिए,
“कहते हैं लोग होली खुशियों का त्योहार है होलीका जलाकर बुराई खत्म करने का त्यौहार है !!
फिर भी लोग दिल में कसक रखकर एक दूसरे को होली में नुकसान पहुंचाते हैं
और होली की बीती रात मन ही मन पछताते हैं
क्यों करें हम अपनों से यह व्याहार,
होली है खुशियों का त्योहार
जब गांवों में होली की बैठती है महफिल, फिर गानों के सहारे सबका बोल उठता है दिल ।
फिर लगता है हर कोई अपने में कलाकार है,
होली तो है रंगों और खुशियों का त्योहार है !
संदेश_ *मन में बने हुए गिले-शिकवे को मिटाकर अपनों के साथ होलीका दहन मनाएं,
रखें मन में दूसरे के प्रति बुराइयों को होलिका में जलाएं ।
सावधानियां :- समस्त दिल्ली क्राइम प्रेस सदस्य व रिपोर्टर सभी होली का त्यौहार गुलाल से ही मनाएं,
“इस तरह खुद भी बचें और अपनों को भी बचाएं
होली आपकी है या परिवार आपका है!!
सभी लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं