बीरेन्द्र कुमार/बिहार!! बैरिया प्रखंड उतरी पटजिरवा पंचायत के वार्ड संख्या 9 शनिवार के देर संध्या रविदास जयंती का आयोजन किया गया बताया जाता है की इस जयंती पर सभी महापुरुषों का अधूरे सपने को पूरा करने के लिए जयंती मनाई जाती है सुखराम राम में बताया कि संत रविदास का जन्म वाराणसी के एक गांव में हुआ था यही कारण है वाराणसी में संत रविदास का जन्म दिवस बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है हर साल मां पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है माघ मास की पूर्णिमा को इसलिए मनाया जाता है कि वही रविदास का जन्म रविवार को हुआ था जिसके कारण इनका नाम रविदास रखा गया रविदास चर्मकार स्कूल में पैदा हुए थे संत रविदास का जन्म 1398 में माघ शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था उनका जन्मदिन मनाया जाता है इसी के कारण हम लोग गांव में भी संत गुरु रविदास महाराज की 665 वी जयंती भव्य प्रोग्राम मनाया गया जिसमें हरिहर राम लक्ष्मी राम शंकर राम रामायण राम सुनील राम अर्जुन राम गिरधारी दिवाकर राम तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।