शिवम मैथिल/शाहजहांपुर!! उत्तर प्रदेश मैथिल ब्राह्मण सभा शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव उदित शर्मा, संयोजक शिवम मैथिल ने आज 17 फरवरी दिन शनिवार को जनपद शाहजहांपुर के ग्राम जमौर जाकर मैथिल समाज के एक गरीब असहाय परिवार की लड़की की पढ़ाई हेतु सहायता प्रदान के साथ ही कमेटी ने ऐसे परिवार की मदद करने के लिए आगे भी मदद करने का वादा किया। दरअसल यह पूरा मामला मैथिल समाज की एक इंटरमीडिएट कक्षा की एक छात्रा का है, जो बहुत ही गरीब व असहाय परिवार से है। जो विषम परिस्थितियों के चलते अपनीं फीस जमा नहीं कर पाई थी जिसके चलते इस मामले को शिवम मैथिल पत्रकार ने मामले को संज्ञान मैथिल ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष एवं महासचिव मैथिल उदित शर्मा के डाला जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए गरीब असहाय परिवार की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाये।