किशन गुप्ता/जौनपुर!! रामनगर के CSK क्लब चढ़ई ढेकहा द्वारा आयोजित हैन्ड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया जिसमे प्रथम चरण, दूसरे चरण व तीसरे चरण के बाद सेमीफाइनल, फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान की विजेता खेताब चढ़ई की टीम और दूसरे स्थान की विजेता जय परसुराम ब्राह्मण क्लब अहिरौली की टीम रही, जिसके कैप्टन प्रमोद दुबे, रजत, विपुल, दुबे व निलेश, प्रदुम, शुभम, अमन व अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।