पूरन राय/बांदा!! ग्राम काजी टोला स्थित औगासी रोड शीतला माता मंदिर प्रांगण पर हो रही श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का आज समापन दिवस में बड़े ही सुंदर झांकी दिखाई गई वृन्दावन से पधारे कथावाचक ओंकार शास्त्री जी ने बड़े ही सुंदर सुदामा चरित्र कथा का वर्णन किया कथा सुनकर भक्तजन खुशी में झूम उठे। श्रीकृष्ण व सुदामा जी की सुंदर झाकी भी दिखाई गई। इस मौके पर यजमान बालक राम यादव जी काजी टोला राजेश यादव जी शिव विलास निषाद संतोष यादव बबलू यादव मलखान यादव मनोज मिश्रा राकेश दुबे ऑगासी एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे मां नर्मदा जन कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।