अमीर आजाद/सुपौल!! सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय परिसर में पीडीएफ डीलर और संबधित प्रखंड आपूर्ति अधिकारी के साथ दूसरे बैठक अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड ने राशन कार्ड से आधार सीडिग को लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के प्रथम चरण 15-16 फरवरी को पीडीएफ लाभुकों के राशन कार्ड को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड से सीडिग करना था उसी को लेकर समीक्षा की जा रही है, करीब 17 हजार लाभुको की आधार सिडिग का काम पुरा हो चुका है , एसडीएम ने कहा राशन कार्ड में जिन-जिन लोगों का नाम है। इन सभी का आधार सिडिग हर हाल में करना है। 24 – 25 फरवरी को आधार सीडिग का कार्य शिविर लगाकर। डीलर ई-पॉश मशीन के माध्यम से लाभुकों का राशन कार्ड आधार से सिडिग करे। एसडीएम ने कहा कि आधार कार्ड सिडिग में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लाभुकों को राशन कार्ड को आधार से सिडिग को लेकर आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। एमओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आधार कार्ड सीडिग के कार्य का निगरानी करे कि सही तरीके से जन वितरण प्रणाली के दुकान में कार्य किया जा रहा है कि नहीं। उन्होंने डीलरों से भी अनुरोध किया आधार सीडिग में लापरवाही न करें। क्योंकि 31 मार्च के बाद बिना आधार सीडिग के राशन नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा सभी लाभुकों तक राशन किरासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा लागू किए गए ई-पॉश मशीन के माध्यम से राशन-किरासन का वितरण कराना अत्यंत जरूरी है। इस मौके पर एमओ एवं जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदार मौजूद थे।