पूनम बहराइच/कैसरगंज!! तहसील कैसरगंज अंतर्गत थाना जरवल रोड पप्पोनिवाह मथुरापुर के निवासी जयजय राम पुत्र स्व विद्याराम ने उपाजिलाधिकारी कैसरगंज को दिनक 18/1/2021 को पीड़ित द्वारा खेत मापने के लिए रजिस्ट्री की गई थी उप जिलाधिकारी द्वारा आदोशित कर दिया गया हलका लेखपाल को आदेश लेखपाल तक पहुंचा लेखपाल द्वारा पीड़ित की माप दूर भाष द्वारा बात चीत हुई लेखपाल द्वारा पीड़ित को बुलाया गया कैसरगंज लेखपाल ने कहा पीडित से की अगर आप दावा दायर करगे तो तीन चार महीने लगा जायेग आदेश होने मे कहो तो मैं इसी आदेश होने पे आप कर निकल दू इसके आपको थाना पू्ती करना पडेगा पीड़ित ने पू्ष्टा कितना लेखपाल द्वारा पांच हजार रुपये माग की गयी पीड़ित के पास इतना न होने के कारण लेखपाल नगद दो हजार रुपये दिये और पीड़ित ने कहा कि जब आप खेत माप करने आइयेगा तभी आप को बाकी का पैसा दे देगें उसके बाद से पीड़ित चक्कर पे चक्कर कार रहा हैं आभी तक उसको केवल अवस्शन दिया जा रहा है पीड़ित ने डी एम बहराइच को पाथना पत्र दे कर ऐसे भष्टा लेखपाल के बिरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सम्बन्ध मे।