अमर चंद्र पटेल/प्रयागराज!! ग्राम सभा बड़गोहना कर्मा प्रयागराज शुभम इंटर कालेज में बुधवार के दिन कोविड-19 सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अवसर पर 200 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी अभिषेक पटेल जी द्वारा दिया गया उक्त कार्यक्रम में पटेल ने कहा की कोरोनावायरस पर किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए यह देश और समाज के लिए घातक साबित हो सकता है। इसलिए आपस में सामाजिक दूरी बनाकर रहना चाहिए। कालेज के प्रधानाचार्य शिवमोहन सिंह पटेल ने बच्चों को मस्क व सैनिटाइजर वितरित करने के बाद बताया कि आप सभी को भी मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। साथ ही आसपास के लोगों को भी इस वैश्विक बीमारीको दूर करके उन्हें सावधानी बरतनी की आवश्यकता है। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रबंधक राकेश पटेल तथा संचालन प्रवीण कुमार पाल ने किया। कॉलेज में विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।