सुखबीर सिंह/अलीगढ़!! ज्योति कुमारी एवम् हुदेश कुमार को पुत्र रत्न की प्राप्ति के उपलक्ष्य में समस्त ग्राम वी क्षेत्र वासियों तथा भागवत प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि ग्राम जरेठ पो. नौगवाँ जनपद अलीगढ़ में शिव मंदिर पर परम पिता परमेश्वर एवम् पूज्य गुरु 1008 देवानंद सरस्वती महाराज संत श्यामानंद महाराज की असीम अनुकम्पा से निम्न कार्यक्रमानुसार भागवत कथा एवम् ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवम् गत 35 वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा एवम् रसिक प्रेमियों से सानुरोध प्रार्थना है कि पूर्ण उत्साह से भाग लेने की कृपा करे।
कथा वाचक धर्मेंद कुमार शास्त्री-
1.कलशयात्रा 04/03/2021 दिन गुरुवार प्रात: 8 बजे
2. भागवत कथा प्रारंभ 04/03/2021 दिन गुरुवार 12 बजे से शाम 05 बजे तक प्रतिदिन
3. भागवत कथा समापन 10/03/2021 बुधवार शाम 05 बजे तक
4. एकादशी व्रत का उद्यापन 11/03/2021 गुरुवार को प्रात: 11 बजे
5.विशाल भंडारा एवम् सामाजिक मेले का उद्घाटन/मेला विसर्जन/पारितोषिक वितरण 12/03/2021 दिन शुक्रवार।