भरतसिंह चौधरी/गाजुवास!! रायपुर, छत्तीसगढ़ में हुई 800 मीटर अखिल भारतीय लडकियों की दौड में गाजुवास गढाणा की कुमारी उर्मिला पुत्री रामनिवास पारीक उम्र 18 वर्ष गांव गाजुवास गढाणा तहसील तारानगर जिला चुरू राजस्थान की पुत्री ने इस दौड मे गोल्ड मैडल जीतकर अपने संपूर्ण गाँव के साथ पूरे राजस्थान व हमारे भारत देश का नाम रोशन किया है। इस भारत की बेटी पर गर्व है।