शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! नियमित पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस मे है रही बढोतरी से किसान, व्यापारी, युवा व गृहणियां त्रस्त हो गई है। उक्त बातें सपा मुखिया के आह्वान पर साईकिल रैली निकाल कर सपा के पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार अपने को असहाय महसूस कर रही हैं। उक्त मे हुई बढोतरी से दैनिक मालवाहक, सवारी गाडिय़ों के किराए में बढोत्तरी होने से लोगों के ऊपर काफी बोझ बढा हैं जिससे व्यापारी, युवा, किसान व गृहणियों पर काफी वोझ बढता जा रहा है। जिससे यात्रा, देशाटन व रसोई घर की व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं खेती किसानी पर भी इसका दुष्प्रभाव पड रहा है जिससे लोग हलकान हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विगत दस दिनों से किसान आन्दोलन, पर हस्ताक्षेप कर एम, एस, पी, को कानूनी मान्यता एवं आवश्यक वस्तुओं को भण्डारण क्षमता पर नियंत्रण किया जाय। पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल ने कहा कि ऐसी हठधर्मिता वाली सरकार का अन्त किसानों, युवाओं व व्यापारियों के आन्दोलन से ही होगा। इसके पश्चात उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जयसवाल के जरिये महामहिम राष्ट्पति को ज्ञापन सौंपा। आयोजित सायकिल रैली में जिलाउपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, डॉक्टर रामनरायन चौरसिया, गौरी शंकर मालवीय, प्रभाकर उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय, मदन गोपाल यादव, देवेंद्र पाण्डेय, राजन पाठक, शेषमणि, लालबहादुर, अमित, रविन्द्र मिश्र व आशीष उपाध्याय सहित धानी फरेन्दा के सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।