नरेन्द्र लोधी/मध्य प्रदेश!! जिला शिवपुरी की तहसील पिछोर के आईटीआई में उद्यमियों ने बेरोजगारों के लिए सही रास्ता दिखाने के लिए, आईटीआई के बच्चों को और अन्य बेरोजगार युवाओं को बताया गया की निजी उद्योग से खुद अपने पैरो पर कैसे खड़ा होना। यह काम आईटीआई के शिक्षक सचिन शर्मा और अपूर्व शर्मा अच्छे से लोगों को समझाया की निजी उद्योग करने से आप स्वं मालिक बने। क्योंकि आप नये तरीके सोचे और समाज में अपना अनुभव जरूर दिखाए और जो गरीब बच्चे है बो आईटीआई के शिक्षक सचिन शर्मा जी गरीब बच्चों को रोजगार करने में सहयोग राशि भी देंगे।