शिवा कांत गोस्वामी/गोंडा!! गोंडा थाना करनैल गंज चचरी चौकी अंतर्गत ग्राम मोहम्मद पुर गड़वार में अज्ञात कारणों से अचानक लगी भीषण आग से छममन सिंह, हरिहरसिंह, अंकित सिंह, राम सिंह, खजांची सिंह, बचन सिंह, झब्बर सिंह, अधारे का लाखों का सामान जलकर राख और बेघर हो गये आग की सूचना पाकर तत्काल मौके पर चौकी इंचार्ज चचरी बृजेश कुमार गुप्ता अपने हमराही के साथ तथा हल्का लेखपाल ज्ञान चंद पांडेय पहुँचे और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया चौकी इंचार्ज चचरी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आग लगने से आठ लोगो का घर जलकर राख हो गए जिससे लाखो का नुकसान हुआ है अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण करके मजरे के आठ घरो को अपनी आगोश में ले लिया, जिससे ग्रामीणों की काफी सम्पति जलकर राख हो गयी। सूचना पाकर हल्का लेखपाल ज्ञानचंद पांडेय मौके पर पहुंच कर पीड़ित लोगों को ढंधस बधाते हुए कहा कि आग से ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है, प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दिलाई जाएगी।