हरीश डुबे/देवास!! केला देवी चौराहा आए दिन लड़ाई झगड़े होना आम बात हो गई है। जिसका प्रमुख कारण चौराहा पर शराब की की दुकान होना है। देवास पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस एरिया में असामाजिक तत्वों से सख्ती से व गुंडागर्दी खत्म की जाए। हाईवे पर अहाता चलाने वालों द्वारा भी आए दिन मारपीट की जाती है। देवास पुलिस प्रशासन ने समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। एसपी साहब से निवेदन है कि इस चौराहे पर केला देवी माता का मंदिर है जहां पर श्रद्धालु प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। यहां की गुंडागर्दी खत्म की जाना चाहिए।मुख्यमंत्री द्वारा अवैध धंधा करने वाले एवं गुंडागर्दी करने वाले को 10 फीट गड्ढे में गाड़ने के दावे भी खोखले साबित हो रहे है। इस चौराहे अपराधिक गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।