दीपक अग्रवाल/नरसिंहपुर!! नगर के सिद्ध बाबा घाट स्थित धर्मिक स्थल पर कथा वाचिका अनुराधा भार्गब के मुखारबिंद से नर्मदा पुराण का पाठ किया जा रहा है, उक्त आयोजन दिनांक 18 फरवरी से जारी है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभाव से मां नर्मदा की महिमा का भक्तिभाव से श्रवण किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत बाबा घाट सेवा दल मंडल द्वारा 25 फरवरी को बाबा घाट पर हनुमानजी की मूर्ति स्थापना की 26 वीं वर्षगांठ पर भंडारे के आयोजन के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। आयोजन समिति ने इस भंडारे में सभी श्रद्धालुओं से प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लेने का निवेदन किया है।