मुबारक अंसारी/झारखंड!! झारखंड पाकुड़ लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सूरजबेडा गांव के कंचनगढ़ गुफा में सीढ़ी व गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय विधायक दिनेश मरांडी व उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। पर्यटक स्थल के रूप विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा 49,97,500 रुपये से कंचनगढ़ का सौन्द्रीयकरण किया जाएगा। विधायक दिनेश मरांडी ने कहा लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के समस्याओ का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पहाड़िया समुदाय को बिरसा आवास सरकार देगी। साथ ही यहां डिप बोरिंग कर पानी समस्या को भी जल्द दूर किया जाएगा। वही दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में जहाँ तक पहुंच पथ नही है उन गावों तक सड़क निर्माण होगा।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आदिम जन जाति के विकास के लिए सरकार हर मोर्चे में काम कर रही है। जिन परिवारों को पीएम आवास नही मिला है वैसे सभी परिवारों को बिरसा आवास दिया जाएगा। जहां पेयजल की किल्लत है वहां जल्द ही डीप बोरिंग कर पानी की समस्या का निदान करवाया जाएगा। वही कंचनगढ़ व धरनी पहाड़ जैसे ओर पाहड़ी पर वसा धरोहर का भी पर्यटक स्थल के रूप में विकास किया जाएगा। दुर्गम ग्रामीण व पहाड़ी पर गावों को सड़क से जोड़ने के लिए कार्य चल रहा है। वही ग्राम प्रधान निजरी पहाड़िया के मांग पर उपायुक्त ने कहा फंड के अभाव की वजह से पेंशन योजना की राशि तत्काल नही मिल रहा है, जल्द ही सभी पेंशनधारी के खाता में रुपया सरकार भेज देगी। उन्होंने बीडीओ संजय कुमार को ग्रामीण क्षेत्र में केम्प लगाकर नए पेंशनधारी का आवेदन प्राप्त करने का आदेश दिया। पूर्व मुखिया माड़ी पहाड़िन व प्रधान निजरी पहाड़िया व ग्रामीणों ने उपायुक्त व विधायक को बुके व फूलमाला से स्वागत किया।मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, कनीय अभियंता कौशल किशोर भगत, जेएमएम जिला सचिव समद अली, उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि अशोक भगत,प्रसाद हेम्ब्रम, लड्डू भगत समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता सभी गा्रमीण उपस्थित थे।