संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ प्रखंड के हिसुआ गया रोड में कुम्हारों ने मिट्टी के बर्तन बनाना शुरू कर दिए हैं। अभी से ही तरह तरह के मिट्टी के बर्तन बनकर उसे रंग पेंट करने के बाद लगन चड़ते ही बाजार में बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काफी मेहनत के साथ सब परिवार मिलजुल कर काम करते हैं और इसी से हमारा परिवार चलता है।