दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! साल्हेवारा से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर साल्हेवारा नर्मदा मार्ग पर जंगलपुर बीट अंतर्गत आने वाले मगरकुंड गांव में तेंदुवे की लाश पाई गई है तेंदुवे के सामने के दोनों पैर घुटने के ऊपर तक कटे हुवे थे व माथे पर चोट के निशान पाए गए है कटे हुवे दोनों पैर भी घटनास्थल से गायब मिले। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार देर शाम को साल्हेवारा साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोर को रंगे हांथो पकड़े जाने के माहौल के बीच बाजार में खबर आई कि मगरकुण्ड के पास तेंदुवा मरा पड़ा है कुछ लोग उसी समय घटनास्थल की ओर रवाना हो गए थे मंगलवार देर शाम जंगलपुर बीट अंतर्गत ग्राम मगरकुण्ड के कुछ ग्रामीणों ने तेंदुवे का शव मगरकुण्ड से पैलीमेटा जाने वाले मार्ग में तालाब के सामने मुख्य मार्ग से 200 से 250 मीटर जंगल के अंदर होने की जानकारी पैलीमेटा उप वनपरिक्षेत्र के उपवनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेश चन्द्रवंशी को दी गई जिससे चन्द्रवंशी ने अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी व मार्गदर्शन मांग तेंदुवे के शव की खबर पाकर फारेस्ट महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन में पूरा खैरागढ़ वन विभाग के ढेरों अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल मगरकुण्ड पहुंच गए थे गौरतलब है कि इस जंगल मे तेंदुवा,चीता को विचरण करते घाटी में सैकड़ो बार लोगो ने देखा है लेकिन आज तक इस जानवर से किसी को कुछ नुकसान नही हुवा लेकिन सूत्रानुसार लोगो के मतानुसार किसी शिकारी की बुरी नियत का शिकार ये तेंदुवा हुवा है शिकारी के थोड़े से लालच ने उस निर्दोष तेंदुवे की जान ले ली जिसने आज तक स्वतंत्र विचरण करने व लोगो से आमना सामना होने पर भी आज तक किसी को नुकसान नही पहुंचाया लगभग 6 से 8 माह पूर्व ग्राम पंचायत रामपुर में भी एक तेंदुवा तालाब किनारे स्थित पीपल पेड़ की सर्वोच्च शिखर पर स्थित टहनी पर आराम से बैठा रहा उस समय भी खैरागढ़ वन मंडल के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का पूरा अमला उमड़ पड़ा था जिसमे उस समय डीएफओ रहे रामावतार दुबे,समस्त एसडीओ गंडई वनपरिक्षेत्राधिकारी हेमनाथ ठाकुर सहित पूरा फारेस्ट महकमा साल्हेवारा व रामपुर व हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे तो तेंदुवा चीता का विचरण करना इस वनांचल में आम बात है लेकिन इस प्रकार किसी के द्वारा शिकार किया जाना काफी निंदनीय व गम्भीर अपराध है जैसा कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होना व जानकार सूत्र बताते है खैर ये तो वन विभाग में कार्यरत विशेषज्ञ ही बता पाएंगे कि मामला आखिर क्या है फिलहाल इस विषय पर ज्यादा कुछ जानकारी नही मिल पाई है ऐसा पता चला है कि आलाअधिकारी व कुछ पशु विशेषज्ञ व चिकित्सक घटना स्थल पर जांच पड़ताल में लगे हुवे है।