मुबारक अंसारी/झारखंड!! साहिबगंज के बरहरवा बी एम एम यू मे पांच दिवसीय आवासीय अनुसमर्थन दीदी की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा साहिबगंज जिला के सभी प्रखंड में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिला का नेतृत्व क्षमता का विकास एवं उनके संगठन शक्ति को बढ़ावा देना है। ताकि सामाजिक, आर्थिक रूप के साथ-साथ राजनीतिक रूप से सशक्त हो सके। झारखंड के प्रत्येक पंचायत से एक नेतृत्व क्षमता रखने वाली महिला का चयन करना है। जिसे “स्वराज दीदी” के नाम से जाना जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र में ब्लॉक एंकर बरहरवा से पवन कुमार महिलाओं को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्रशिक्षण केंद्र में सीमा खातून, शाहिना खातून व सैकड़ों महिला उपस्थित थे।