भरतसिंह चौधरी/मोडाखेडा!! दादा तेजुपीर सेवा समिति के नेतृत्व में चल रही स्वयं अभ्यास लाइब्रेरी में गाँव के बच्चों ने आज बहुत ही सराहनीय कार्य किया सभी बच्चों ने अपनी निजी कोष (गुलक) से लगभग 4100 रुपये की पुस्तकें दान स्वरूप लाइब्रेरी में भेंट की है। दान करने वालो के नाम इस प्रकार है। पलक सिंवर, लक्ष्या सिंवर पुत्री कुलदीप सिंवर, मेहुल सिंवर नज़र सिंवर पुत्री संदीप सिंवर। इस अवसर पर दादा तेजुपीर सेवा समिति मोडाखेडा के सचिव कुलदीप सिंवर ने बताया की आज यह सरहानीय कार्य कर बच्चों ने सभी बडे बुजुर्गों और अपने गुरूजनों का दिल ही जीत लिया है और इस पर सचिव ने बच्चों के इस सरहनीय कार्य की जिन भी शब्दों मे प्रसंसा की जाए उतनी कम है। इस अवसर पर सुभाष लुहानिवाल मास्टर, अनिल कुमार, सुरेश पोटलिया, पुजारी लिछमी राम, विजय कुमार चौहान, अंशु सिंवर आदि मौजूद थे।