बीरेन्द्र कुमार/बिहार!! पश्चिमी चंपारण जिला के नरकटियागंज प्रखंड के अंतर्गत नरकटियागंज नगर में मैट्रिक के परीक्षा को लेकर द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा में कुल छात्र छात्राएं उपस्थित रहे मैट्रिक की ऐच्छिक विषय नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं की अंतिम परीक्षा थी जिसको लेकर प्रशासन पूरी अलर्ट था सभी केंद्रों पर पुलिस की तैनाती के साथ गश्ती दल भी केंद्रों पर नजर रखते हुए दिखे थे जिसमें नरकटियागंज थाना के द्वारा सभी केंद्रों पर गस्ती टीम को देखी गई पुलिस अधिकारी ने सभी केन्द्र पर खास नजर रखते हुए सभी केंद्रों पर परीक्षा देकर निकलते छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए छात्र-छात्राओं ने बताया कि अंतिम दिन की परीक्षा द्वितीय भारतीय भाषा संस्कृत गणित अरबी फारसी आदि विषय की परीक्षा प्रश्न हलके थे जिसमे आसानी से प्रश्न का उत्तर दिया अंतिम दिन के परीक्षा में छात्र-छात्राएं अपने घर जाने के लिए बस टेंपो ट्रेन निजी वाहनों आदि के द्वारा बेतिया लौरिया एवं अन्य जगह की ओर जाती हुई दिखी घर जाने की खुशी छात्र-छात्राओं में देखने को मिली वही मैट्रिक की इच्छुक विषय लेने वाले की परीक्षा बुधवार होगी जिसके बाद मैट्रिक की परीक्षा पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी परीक्षा तो छात्राओं मंगलवार को ही अपने घर वापस हो गए जिसके कारण बस स्टैंड स्टेशन टेंपो स्टैंड पर छात्र छात्राओं की भीड़ काफी नजर आई वही सामाजिक विज्ञान के दुबारा परीक्षा देनेकी कारण परीक्षार्थियों में दुखी होने का संकेत भी दिखा गया और छात्र द्वारा बताया गया कि दोबारा परीक्षा 8 मार्च को कड़ी परेशानी के साथ परीक्षा देने आना होगाप्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई जिसमें केंद्र अधीक्षक केंद्रीय मजिस्ट्रेट वीक्षक के निगरानी में परीक्षा संपन्न हुआ।